बावली हैं के तू


होती थी कभी रात दिन बातें 
अब एक reply में हफ्तों लग जाते हैं 
बिन Break up बोले 
इतनी दूर तू चली गई,
छोड़ दिया मोहब्बत की इन राहों में अकेला 
गलती तक बताई नहीं,
और अब चाहती है, Sorry भी मैं बोलूं 
रै बावली हैं के तू।।

Chocolate मेरे पास से तेरे pizza का जुगाड़ कहीं और,
Morning में कोई और,
तेरे night में कोई और होता था 
वो झूठ को बड़ी सच्चाई से बताकर 
है याद कितने तोड़े वादे 
कहती है मेरे जाने पर दिया साथ उसे छोड़ दें 
चाहती है उसकी सफाई पर विश्वास कर लूं
रै बावली हैं के तू।।

बात attitude पै आगी
अर यू तो न्यूए रवैगा,
तेरे जैसी तो बोहोत है 
मेरे जैसा मिल जावैगा,
कदे लागै टाइम करिए हिसाब 
देखिए कौण टोटा मै, नफा मै कौण रवैगा,
उसके बिन सोचती है मर जाऊंगा
बावली हैं तू,
तेरे तै घणी सूतरी पटाऊंगा
 

टिप्पणियाँ

Shayri

सुना है

कोशिश एक और कर

हमे भी वही जाना था