संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मैं गलत हूं...

चित्र
  सोने से पहले good night,  उठते ही good morning तुझे बोलता था, इतने दिन तक साथ थे कुछ तो इनाम मिलना था, ज्यादा बड़ा स्वार्थ मेरा नहीं है,  बस कहीं बुराई तो ना करती,  कहीं तो बढ़ाई करती,  और मैं इतना गलत हूं, चलो मान लिया, एक बार तेरे आच्छे काम गिणवाइये।। ऐसा क्या हुआ देखकर जो तुम देखते नहीं, नजरों से नजरें क्यों मिलती नहीं, बातें बनाने में हो no. 1 कहानी झूठी ही सही कुछ तो बनाइए,  बाबू, कैंडी, सेंटी से  बेपरवाह, बेज्जबाती, बेहया तक कैसे पहुंचे बात,  ये तो बताइए।  मैं गलत हूं मान लिया  एक बार तेरे आच्छे काम गिणवाइये।। कहते हैं घर जिनके शीशे के हो,  दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारते, हो पतारा राज जिनको झगड़े उनसे नहीं करते, है सामने वाले में कितनी अच्छाई, कितनी बुराई परख लेते हैं  बस मूंह ना खुलवाईये। मैं गलत हूं मान लिया एक बार तेरे आच्छे काम गिणवाइये।।

प्रभु का नाम लो

चित्र
  विश्वास तोड़ो मत,  आश हर किसी से ना रखो छोड़ दो, दिए हैं जख्म जिन्होंने, माफ़ कर दो, हर ग़लती की सजा नहीं होती एक बात मेरी मान लो।  जिंदगी शंवर जाएगी, आओ, बैठो, प्रभु का नाम लो। । हीरे की परख जोहरी को है और किसी के पास मत जाओ, बस दोस्तो से दोस्ती कर लो, क्यों भागते हो दुनियां के पीछे, इक बात मेरी मान लो, ग़लत सोच का दहन कर दो । जिंदगी शंवर जाएगी, आओ, बैठो, प्रभु का नाम लो । । कमजोर कोई नहीं होती, किसी की मजबूरी का फायदा मत उठाओ । छिनो ना मेहनत लगती हैं कमाने में, नफरत करने वाले हर मोड़ पर मिलते हैं, प्यार से बात किया करो । इक बार बात मेरी मान तो लो । जिंदगी शंवर जाएगी, आओ, बैठो, प्रभु का नाम लो।

जैसा चाहे वो वैसे जीना है

चित्र
  भिखारी चाहता नहीं भीख मांँगना, चोर भी कैद से छूटना चाहता हैं, सोचता नहीं fail होने का कोई बगैर मेहनत हर जन pass नहीं होता, है कड़े परिश्रम पर बहुत कोई विफल रह गया।  ऊपर वाले कि दुनिया जनाब जैसा चाहे वो वैसे रहना है।।  अच्छे कर्म बहुत करते  प्रत्येक को फल नहीं मिलता,  हर किसी का शुभचिंतक होता नहीं  और शुभचिंतक के चाहने से हर कुछ अच्छा नहीं होता,  हम तो कठपुतलियां है डोर किसी और के हाथ।  दुनिया ऊपर वाले की जनाब । । जैसा चाहे वो वैसे जीना है। ।  बने जो परिश्रम करो,  ना बुरा सोचो,  गलत किसी का करो मत,  जिंदा है जब तक हंस कर बातें कर लिया करो,  ये सपने वाले लोग कमाल Biology का है।  वैसे भी ऊपर वाले की दुनिया जनाब  जैसा चाहे वह वैसे जीना है।। 

सुना है

चित्र
कौन सी पीता हूं, कितनी लेता हूं, किन के साथ बैठता हूं,  अभी भी खबर रखती है ।  किन को मैसेज किया,  किन को रिप्लाई दिया,  कैसी चल रही जिंदगी, सुना है, आज भी जानने की कोशिश करती है । ।     अरे क्या हुआ नहीं मिलती नजरें रहती मुझ पर ही । रोल किसी सीरियल में दिलाऊं क्या, पास होकर दूर रहने का  है तू नाटक गजब करती । सब जान के अंजान बनने की, कला अच्छी है  । किसी Fake ID से, सुना है, आज भी फॉलो करती है।।

हमे भी वही जाना था

चित्र
  हम कभी कदम से कदम मिलाकर चले थे,  कभी आप हमारे लिए, कभी हम आपके लिए रुके थे,  और याद है वो कैसे गिरके हम संभले  थी जरूरत जब आपको साथ हमारा पाया था । हमें भी वही जाना था, जहां आप पहुंचे  साथ चलते आपका कुछ जाना तो नहीं था । । First आप होते, हम आपके साथ होते  इसी का जशन मना लेते, आपका focus मंजिल पर होता  हम आपको cover देते, खट्टी-मीठी, हो जाता time pass कुछ बातें बना लेते, अगर होते एक साथ जल्दी पहुंचना था । हमें भी था वही जाना, आप जहां पहुंचे  साथ चलते आपका कुछ जाना तो नहीं था । ।   अब हम अकेले ही चलते हैं, थे तुम, रास्ते अपने लगते थे,  अब खाने को दौड़ते, हैं, इंतजार में आएगा कोई  कुछ कदम जिसके साथ चलेंगे  फिर आगे वो भी निकल जाना है । आप जहां पहुंचे वहीं जाना था  साथ चलते आपका क्या जाना था।।

मैं record तोड़ता रहूंगा

चित्र
  देख History मंजिल जिनकी unique होती है, वो रास्ते खुद बनाते हैं, हार कभी मानते नहीं  तू चाहे जितना आगे निकल  Rabbit and Tortoise वाला कछुआ हूं  चलता रहूंगा । तू high score बना, मैं record तोड़ता रहूंगा।। अब किसी के कहने से पीछे नहीं हटना  मंजिल मेरी प्रत्याशा में है,  ना बैठ हार मान तू  लगन लगाकर काम कर  हार जीत खेल किस्मत का  जब तक result नहीं आता खेलता रहूंगा । तू high score बना, मैं रिकॉर्ड तोड़ता रहूंगा।। एक बार में सफल कोई नहीं होता  बार-बार की कोशिश अनुभव देती है,  कोशिश करते रहो time आएगा, कोशिश मंजिल के उस पार पहुंचा देगी  जब तक वो time नहीं आता  कोशिश मैं करता रहूंगा । बना तू high score, record में तोड़ता रहूंगा।। Copy करूंगा नी  खराब कर लूंगा, अभी शुरुआत है आगे सुधार कर लूंगा, साथ नहीं चाहिए किसी का  सफलता की सोपान ऊंची है अकेला चढूंगा । हार मान छोडू ना, मैदान, हर फतेह करूंगा । अरे तू बना high score, record मैं तोड़ता रहूंगा।।

कोशिश एक और कर

चित्र
रास्ते में पत्थर बहुत है  ठोकर से बच, फूल के रूप में कांटे हैं  कदम संभल कर रख,  हिम्मत जुटा थोड़ी सी  क्या हुआ हार गया, कोशिश एक और कर । तू कोशिश एक और कर।।  बिन हारे अजय कोई होता नहीं  दुनिया के पीछे भागना छोड़  भीड़ में मारा जाएगा, रास्ता अपना अलग चुन  थोड़ा कम भी चला  तो चल जाएगा, मंजिल जो मिलेगी  अकेले तुम्हारी अपनी होगी  परवाह छोड़ हर किसी की  कुछ कदम आगे बढ़,  कोशिश एक और कर  तू कोशिश एक और कर।।  हिम्मत बढ़ाने वाले मिलेंगे  हाथ बटाने वाला कोई नहीं  खुद को समझा ले  बहुत कुछ करना पड़ता है  कुछ कर दिखाने के लिए  मंजिल मन में रख  कोई हरा नहीं सकता तुझे  बस खुद से ना हार  तू कोशिश एक और कर।। चाहिए किसी को पैसा, कोई प्यार मांगता है।  कोई जॉब से परेशान, कोई नौकरी मांगता है। किसी को बीवी चाहिए, कोई डाइवोर्स मांगता है।  मांग तुझे क्या चाहिए, खुद तू खुदा है खुद से मांग जो मांगना है।।

बावली हैं के तू

चित्र
होती थी कभी रात दिन बातें  अब एक reply में हफ्तों लग जाते हैं  बिन Break up बोले  इतनी दूर तू चली गई, छोड़ दिया मोहब्बत की इन राहों में अकेला  गलती तक बताई नहीं, और अब चाहती है, Sorry भी मैं बोलूं  रै बावली हैं के तू।। Chocolate मेरे पास से तेरे pizza का जुगाड़ कहीं और, Morning में कोई और, तेरे night में कोई और होता था  वो झूठ को बड़ी सच्चाई से बताकर  है याद कितने तोड़े वादे  कहती है मेरे जाने पर दिया साथ उसे छोड़ दें  चाहती है उसकी सफाई पर विश्वास कर लूं । रै बावली हैं के तू।। बात attitude पै आगी अर यू तो न्यूए रवैगा, तेरे जैसी तो बोहोत है  मेरे जैसा मिल जावैगा, कदे लागै टाइम करिए हिसाब  देखिए कौण टोटा मै, नफा मै कौण रवैगा, उसके बिन सोचती है मर जाऊंगा । बावली हैं तू, तेरे तै घणी सूतरी पटाऊंगा । ।  

शायरी

चित्र
जब से आप मिले है, मानो हमारे भी बगीचे मे फूल खिलने लगे है ||   तवज्जो आपकी पाई है जिन्होंने जाने कैसे कर्म किए होंगे उन्होंने ||   Dr ने कहा बीमारी गंभीर है ध्यान दीजिए, किसी खास के साथ रोज एक कप चाय लीजिए ||   ईशक मे तेरे खुद को इस कदर मिटा लिया पूछा किसी ने मेरा नाम, नाम मैंने तेरा बता दिया